हेल्थ डेस्क: मेडिकल साइंस की बात करें तो पीनिस के साइज में कमी होना बड़ी बीमारी के संकेत होते हैं। इससे इंसान की सेहत ख़राब हो जाती हैं और पीनिस का साइज दो इंच से भी कम हो जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस बीमारी के बारे में जिस बीमारी के कारण पीनिस के साइज में अचानक से कमी आने लगती हैं या फिर पीनिस का ग्रोथ नहीं हो पाता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
हाइपोस्पेडियस :
मेडिकल साइंस के एक अध्ययन पीनिस के साइज में कमी होना या पीनिस का साइज जरुरत से ज्यादा कम होना हाइपोस्पेडियस बीमारी के संकेत होते हैं। इस बीमारी के कारण पुरुषों के पीनिस का साइज दो इंच से भी कम हो जाता हैं। साथ ही साथ पीनिस में इरेक्शन भी कम होता हैं।
डॉक्टरों के अनुसार जनन अंग में दोष के कारण पुरुषों को हाइपोस्पेडियस की बीमारी होती हैं। इस बीमारी में या तो पीनिस का ग्रोथ रूक जाता हैं या फिर पीनिस के ग्रोथ में कमी आने लगती हैं। इससे पीनिस की कोशिकाओं में ब्लड का सर्कुलेशन भी रूक जाता हैं। जिससे पीनिस अस्वस्थ हो जाता हैं। पुरुषों को इस समस्या से सावधान रहना चाहिए ोे ऐसी समस्या होने पर उन्हें तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल सकें।
डेलीमेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार ब्रिटेन में हर साल 1500 से अधिक लोग इस हाइपोस्पेडियस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी के कारण शरीर में तो किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती हैं। लेकिन पुरुष के पीनिस का साइज ज़रूरत से ज्यादा छोटा हो जाता हैं। जिसके कारण वो अपने वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं ले पातें। जिससे उनके रिश्तों में खटास आने लगती हैं और उनका रिश्ता टूट जाता हैं।
अगर किसी पुरुष को ऐसी समस्या होती हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए तथा अपने फिटनेस और खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे ये परेशानी ठीक हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment