रेलवे में कई पदों पर हो रही बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

सरकारी नौकरी: भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर हैं। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी), उत्तर पश्चिमी रेलवे, जयपुर ने विभिन्न डिविजनों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन के द्वारा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।  
ऑनलाइन आवेदन 08 नवंबर, 2019 से शुरू होगा और 08 दिसंबर, 2019 को शाम के 17.00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। 

पदों की संख्या :
अजमेर डिविजन में 434 पद, 
बीकानेर डिविजन में 422 पद, 
जयपुर डिविजन में 487 पद, 
जोधपुर डिविजन में 374 पद, 

बीटीसी कैरिज, अजमेर में 150 पद, 

बीटीसी लोको, अजमेर में 52 पद, 

कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर में 33 पद
 कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर में 77 पद।

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

आवेदन शुल्क :
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/शारीरिक रूप से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। 
बाकी के उम्मीदवारों को लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देय है। 

योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास, आईटीआई (उपयुक्त ट्रेड)/समकक्ष (12वीं एग्जाम सिस्टम) किया हो। समग्र रूप से कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल किए हों और पास में एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अधिसूचित ट्रेड में नैशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होनी चाहिए। 

आधिकारिक वेबसाइट : www.rrcjaipur.in

0 comments:

Post a Comment