बवासीर के मरीजों है तो करें बस एक काम, 3 दिनों में खत्म होगी परेशानी

हेल्थ डेस्क: आज के समय में बहुत से लोग बवासीर के मरीज हैं। इस बीमारी के कारण इंसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं तथा उनकी शारीरिक स्थिति काफी ख़राब हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे काम के बारे में जो काम अगर आप करते हैं तो इससे बवासीर की बीमारी जड़ से खत्म हो जाएगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
सामग्री। 
अरंडी का तेल 100 ग्राम। 
5 ग्राम नोसादर। 
30 ग्राम कपूर। 
10 ग्राम सुहागा। 

कैसे तैयार करें। 
इसको तैयार करने के लिए सबसे पहले आप अरंडी के तेल को अच्छे से गर्म कर लें। जब यह अच्छे से गर्म हो जाए तब आप इसमें नोसादार, कपूर और सुहागा को इसी अनुपात तेल को हिलाते हुए मिलाएं।जब ये सब चीजें इसमें अच्छे से पक जाए या यह तेल गाढ़ा होने लग जाए तब इसे ठंडा कर लें। आपको ये कारगर दवा तैयार हो जाएगी। इसे किसी कांच के बर्तन में भरकर रख लें।

प्रयोग करने के तरीके। 
अगर आपको बवासीर की समस्या हैं तो आप रूई के फाहे की सहायता से इसे अपने मल द्वार पर लगाकर किसी कपड़े से बांध लें। आप इसका प्रयोग आप सुबह मल त्याग के बाद और रात को सोते समय करें।इसके प्रयोग से आपको अपने मस्सों की हालत में बहुत जल्दी सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही साथ कुछ ही दिनों में बवासीर के सारे मस्से सूख कर झड़ जाएंगे। इससे आपको शौच के दौरान होने वाले तेज दर्द से भी छुटकारा मिल जाएगा तथा शौच नली के सारे संक्रमण दूर हो जाएंगे। 

0 comments:

Post a Comment