हस्तमैथुन के कारण कमजोरी और चिंता है, तो लें ये होम्योपैथिक दवा

न्यूज डेस्क: आज के समय में बहुत से पुरुष हस्तमैथुन की लत का शिकार हैं। इस लत के कारण उनमे कमजोरी और चिंता की समस्या बनी रहती हैं। जिससे पुरुष मानसिक रूप से बीमार पड़ जाते हैं। साथ ही साथ उन्हें इरेक्शन से जुड़ी परेशानी होने लगती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे होम्योपैथिक दवा के बारे में जिस दवा को खानें से हस्तमैथुन के कारण आयी कमजोरी और चिंता की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
Acid Phos 200 :
अगर किसी पुरुष को हस्तमैथुन के कारण कमजोरी और चिंता की समस्या होती हैं। तो उसे Acid Phos 200 होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए। इस दवा के सेवन करने से कमजोरी और चिंता की समस्या हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ प्राइवेट पार्ट में ताकत आती हैं और पुरुषों को इरेक्शन से संबंधित परेशानी नहीं होती हैं। 

होम्योपैथिक डॉक्टरों की मानें तो वीर्य स्खलन के कारण कमजोरी। युवाओं की हस्तमैथुन के कारण नींद के दौरान वीर्य स्खलन। पहले मानसिक और बाद में शारीरिक कमजोरी के लिए Acid Phos 200 सबसे लाभकारी दवा हैं। ऐसी समस्या होने पर पुरुष डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं। ये होम्योपैथिक स्टोर में आसानी से मिल जाता हैं। 

सेवन करने की विधि :
सुबह और शाम को, आधा कप पानी के साथ २/३ बूंदें सेबन करें । हस्तमैथुन के कारण आई कमजोरी और चिंता की समस्या दूर हो जाएगी और आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी। 

0 comments:

Post a Comment