दिल्ली-NCR में सस्ता फ्लैट खरीदने का मौका, दो दिन लगेंगे स्पेशल कैंप

न्यूज डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) फ्लैट बेचने के लिए दो दिन स्पेशल कैंप लगाने वाला हैं। इस कैप में जा कर आप फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं।

खबर के अनुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) मंगलवार व बुधवार को दो दिसवीय शिविर लगाएगा। इसमें आपको छोटे से लेकर बड़े स्तर के सभी फ्लैट मिलेंगे। यहां पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट की बुकिंग की जाएगी।

आपको बता दें की दो दिन के स्पेशल कैंप के दौरान जीडीए की विभिन्न योजनाओं में बिना बिके दो हजार से ज्यादा छोटे-बड़े साइट के फ्लैट खरीदे जा सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की यहां लोगों को बैंक लोन की भी सुविधा दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार हिंदी भवन में मंगलवार व बुधवार को लगने वाले इस शिविर में इच्छुक खरीददार मौके पर जा कर फ्लैट को देख सकते हैं और अगर फ्लैट पसंद आता हैं तो तुरंत इसकी बुकिंग भी कर सकते हैं। लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति यहां पर बैंक के कर्मचारी से लोन की जानकारी भी ले सकते हैं।

यहां हैं फ्लैट : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के तहत कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ एंक्लेव व चंद्रशिला अपार्टमेंट, इंदिरापुरम, मधुबन-बापूधाम योजना, मोदीनगर योजनाओं में फ्लैट ले सकते हैं। यहां आपको हर तरह का फ्लैट मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment