लखनऊ, बागपत, मेरठ, गोरखपुर में ई-श्रम कार्ड वालों के खाते में इन दिन आएंगे 1000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ई-श्रम कार्ड वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता की पहली क़िस्त जारी कर दी गई हैं। लेकिन लखनऊ, बागपत, मेरठ, गोरखपुर सहित सभी जिलों के ई-श्रम कार्ड धारक दूसरी क़िस्त का इंतजार कर रहे हैं। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने राज्य के डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खातों में दिसंबर-जनवरी का 1000 रुपये की क़िस्त भेज दी हैं। हालांकि अब विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिसके कारण दूसरी क़िस्त आने में देरी हो रही हैं।

बता दें की  चुनाव ख़त्म होने के बाद अगली सरकार जैसे ही बनेगी उसके बाद बाकी के 1000-1000 रुपये 10 मार्च के बाद आएंगे। जैसे ही चुनाव आचार संहिता से रोक हटेगी। इसके तुरंत बाद 1000 रुपये की राशि सभी ई-श्रम कार्ड धारक के बैंक खाते में आ जाएगी।

आप भी बना लें ई-श्रम कार्ड : भारत सरकार ने संपूर्ण भारत के मजदूर परिवारों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना का शुभारंभ किया है आप ई-श्रम पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आपके पास आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment