ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के आज से सभी स्कूल और कॉलेज-कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति दी गई हैं। 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। जबकि 9वीं से ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
वहीं राज्य में सभी शॉपिंग मॉल भी अब पहले की तरह खुल सकेंगे। जबकि सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ आज से संचालित किये जाएंगे। इसको लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।
बता दें की बिहार में सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन के लिए जिला प्रशासन की अनुमति पहले लेनी होगी। इसके बाद इन चीजों का आयोजन भी किया जा सकेगा। हालांकि राज्य में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment