पटना, गोपालगंज, भागलपुर के लोग इस वेबसाइट से डाउनलोड करें जमीन सर्वे फॉर्म

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, गया, भागलपुर, भोजपुर, कैमूर, गोपालगंज, दरभंगा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान, औरंगाबाद, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नवादा, मधुबनी और समस्तीपुर में जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया हैं। 

खबर के अनुसार इन जिलों के 100 अंचलों में पहले चरण का भूमि सर्वे किया जायेगा। इसको लेकर अधिकारियों, अमीनो आदि की तैनाती की गई हैं। राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग ने सर्वे के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से फॉर्म उपलब्ध कराया हैं।

बता दें की जमीन सर्वे को लेकर फॉर्म आप सर्वे शिविर कैम्प या फिर ऑनलाइन के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं और अपने जमीन का सर्वे करा सकते हैं। बता दें की लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने के आदेश दिए गए हैं। गांव-गांव में  होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाने को कहा गया हैं, ताकि लोगों को जमीन सर्वे के बारे में जानकारी मिल सके।

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें सर्वे फॉर्म : आप बिहार सरकार की वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जा कर जमीन सर्वे का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ सर्वे से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment