रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने जीता पहला वनडे

खेल समाचार : अहमदाबाद से एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की हैं और सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं। 

भारत और वेस्टइंडीज के इस सीरीज से रोहित शर्मा अपनी कप्तानी की शुरूआत कर रहे हैं। इस मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती दी। साथ ही साथ उन्होंने ये साबित किया की वो आने वाले समय में भारत के बेहतर कप्तान बनेंगे। 

बता दें की इस मैच में रोहित शर्मा ने महज 51 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। वहीं इशान किशन ने 28 रन बनाए। जबकि विराट कोहली 8 रन पर अपना विकेट गंवाया और पंत भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर सूर्य कुमार यादव और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। 

खेल जानकारों की मानें तो इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार रही। उन्होंने जिस तरह से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल किया। जिससे वेस्टइंडीज को मैच से ही बाहर कर दिया। चहल ने 49 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं वॉशिंगटन ने 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

0 comments:

Post a Comment