खबर के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की गई। इसके बाद सरकार ने कई पाबंदियों को हटाने का फैसला किया।
बता दें की नीतीश सरकार ने राज्य में शादी-विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित करने के आदेश दिए हैं। हालांकि शादी-विवाह आयोजन में कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का ध्यान रखना होगा।
सीएम नीतीश कुमार ने सभी बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा है की कोविड के कारण अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की हैं।
0 comments:
Post a Comment