पटना के IGIMS में चूहे, गिलहरी, खरगोश, बिल्ली पर होगा रिसर्च

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के IGIMS में चूहे, गिलहरी, खरगोश, बिल्ली पर रिसर्च किया जायेगा। इसको लेकर आइजीआइएमएस में कई तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही हैं।  

खबर के अनुसार पटना के IGIMS में में इन जीवों पर रिसर्च के लिए शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय पशु आवास भवन का शिलान्यास किया।  यहां काफी संख्या में रिसर्च के लिए जानवर एक साथ परिसर में ही रहेंगे और इनका देखभाल किया जायेगा।

बता दें की वैज्ञानिक जब भी कोई दवा बनाते हैं या फिर किसी बीमारी के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो वो पहले चूहे, गिलहरी, खरगोश, बिल्ली, आदि छोटे जानवरों पर रिसर्च करते हैं। अब पटना के IGIMS में भी इनपर रिसर्च किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार IGIMS के वैज्ञानिक और डॉक्टर दवा का साइड इफेक्ट जानने के लिए तथा कौन-सी दवा का किस बीमारी में सही इस्तेमाल होगा। इन सब की जानकारी के लिए आइजीआइएमएस के फॉरेंसिंक व फार्माकोलॉजी विभाग में रिसर्च कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment