पटना : बिहार में सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी हैं। इससे कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि हो जाएगी। 

खबर के अनुसार बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 31 की जगह अब 34 फीसदी डीए मिलेगा। इसको लेकर बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दे दी हैं। इससे कर्मचारियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं तथा कर्मचारी काफी खुस नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें की अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की सातवें वेतन आयोग के नियमानुसार 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगले महीने में मिलने वाली सैलरी के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ भी मिल सकता हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment