गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, भिवानी में भूलकर भी ना खरीदें ऐसी जमीन

न्यूज डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, भिवानी में अगर आप जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आप कुछ बातों का आवश्य ध्यान रखें। क्यों की इन शहरों में कई लोग ऐसे एक्टिव हैं जो फर्जी तरीकों से जमीन बेचने की कोशिश करते हैं। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज हम कुछ ऐसे जमीन के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जिस जमीन को आप भूलकर भी ना खरीदें। इससे आपका पैसा डूब सकता हैं तथा आपको भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, भिवानी में भूलकर भी ना खरीदें ऐसी जमीन?

1 .इन शहरों में अगर कोई जमीन सरकार के संबंधित विभाग या फिर किसी धार्मिक संस्थान की हैं तो आप उसे भूलकर भी ना खरीदें।

2 .जमीन अगर केसरे हिन्द की हैं तो इसे भी ना खरीदें। क्यों की ये जमीन केंद्र और राज्य सरकार के अधिकार में आती हैं। 

3 .अगर किसी जमीन को गिरवी रखी गयी हो या फिर जमीन पर बैंक लोन निकाला गया को और लोन की राशि पूरी नहीं हुई हो तो आप उसे ना खरीदें। 

4 .जमीन पर किसी तरह का केस चल रहा हो या फिर लंबे समय से कोर्ट में केस लंबित है तो भी उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें। 

5 . जमीन अगर किसी और के नाम से वसीहत किया गया हैं तो आप इसे भूलकर भी ना खरीदें। 

6 .जमीन अगर पुश्तैनी हो और जमीन का पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ हो तो आप उसे तब तक ना खरीदें जबतक जमीन के सभी मालिक उसे लिखने को तैयार ना हो।

0 comments:

Post a Comment