लखनऊ, मेरठ, आगरा, इटावा समेत सभी जिलों में पांच लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, आगरा, इटावा समेत सभी जिलों में काम करने वाले श्रमिकों को सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इसकी स्वीकृति मिल सकती हैं। 

खबर के अनुसार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने की तैयारी की जा रही हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा कई तरह के फैसले भी लिए गए हैं। शासन के आदेश के बाद इसे उत्तर प्रदेश में लागू किया जा सकता हैं। 

बता दे की श्रमिकों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज देने के लिए उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड ने इस संबंध में स्टेट एजेंसी कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (सांचीज) के साथ करार किया हैं ताकि आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल पर प्रदेश के 8 करोड़ 26 लाख श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं। जबकि श्रम विभाग के पोर्टल पर फिलहाल 79 लाख 215 श्रमिक पंजीकृत हैं। सरकार इन्हे मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने की तैयारी कर रही हैं।

0 comments:

Post a Comment