खबर के अनुसार इन शहरों में कई ऐसे बिल्डर और ब्रोकर एक्टिव हैं जो लोगों को धोखा देते हैं और सस्ती रेट पर जमीन दिलाने के दाम पर धोखाधड़ी करते हैं। इसलिए अगर आप जमीन खरीद रहे हैं तो आप सावधानी पूर्वक खरीदें और जमीन के दस्तावेजों की जांच आवश्य करें।
लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, आगरा, प्रयागराज में ऐसे खरीदें जमीन-प्लॉट, जानिए?
1 .इन शहरों में जमीन खरीदने से पहले जमीन मालिक से जमीन का पुराना रजिस्ट्री पेपर मांगे और इसकी जांच निबंधन कार्यालय में करें।
2 .बता दें की एक जमीन के एक से अधिक मालिक हो सकते हैं। इसकी जानकारी आपको रजिस्ट्री पेपर की जांच से मिल जाएगी।
3 .जमीन खरीद के दौरान आप जमीन मालिक से जमीन टैक्स रसीद की मांग करें। इससे ये पता चलेगा की जमीन का टैक्स रसीद किसके नाम से कट रहा हैं।
4 .जमीन के कागजों के सत्यापन के बाद आप किसी सरकारी अमीन से जमीन की मापी कराये। बता दें की सरकारी अमीन की मापी कोर्ट में भी मान्य होती हैं।
5 .जमीन की मापी के बाद आप जमीन का एग्रीमेंट कराये। इसमें आप जमीन से संबंधित डिटेल्स और जमीन बेचने वाले का डिटेल्स अंकित करें।
6 .जमीन एग्रीमेंट के बाद ही आप पैसों का लेन-देन करें। आप पैसा हमेसा चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से दें।
7 .इतना करने के बाद आप निबंधन कार्यालय में जानें के बाद जमीन की रजिस्ट्री कराये।
0 comments:
Post a Comment