यूपी में सोनभद्र के बाद अब औरैया के जिलाधिकारी सस्पेंड

न्यूज डेस्क: यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही हैं। यहां तक की जिलाधिकारी को भी सस्पेंड किया जा रहा हैं। ये सभी कारवाई सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार यूपी में सोनभद्र के बाद अब औरैया के जिलाधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया हैं। 2013 बैच के आइएएस अफसर औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा को सरकार ने भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया हैं। 

आपको बता दें की योगी सरकार ने इससे पहले सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू तथा गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित किया था। सरकार की इस कारवाई से छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने साफ कर दिया हैं की काम कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर तुरंत एक्शन लिया जायेगा। वहीं शासन के आदेश पर प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को औरैया का नया जिलाधिकारी बनाया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment