बिहार के भागलपुर, बांका, पूर्णिया समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के भागलपुर, बांका, पूर्णिया समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना हैं।

खबर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में एक्टिव है। साथ ही साथ दूसरा विक्षोभ बंगाल की खाड़ी में भी सक्रिय है। जिसके प्रभाव से बिहार में 21 मई तक आंधी-बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। 

आपको बता दें की आज यानि की 17 मई को राज्य के 17 जिलों में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। जबकि 21 मई को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना हैं। इस दौरान कई इलाकों में तेज आंधी भी आ सकती हैं। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट?

बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार और खगड़िया में मध्यम दर्जे की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

0 comments:

Post a Comment