गांधीनगर : गुजरात के 5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 8% महंगाई भत्ता

गांधीनगर : गुजरात में नौकरी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के 5 लाख कर्मचारियों को 8% महंगाई भत्ता का लाभ दिया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार गुरुवार को राज्य सरकार के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने जानकारी देते हुए कहा है कि कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहुत जल्द सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

बता दें की बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ दिया जाता हैं। यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलता हैं। इसकी गणना हर 6 महीने में मौजूदा महंगाई के हिसाब से की जाती है। 

आपको बता दें की गुजरात में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मियों को 8% महंगाई भत्ता देने की तैयारी चल रही हैं। महंगाई भत्ता पिछले साल की तरह तीन किश्तों में दिया जा सकता हैं। इससे सरकरी कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment