इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित।
19 मई 2023 को बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस को एक घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
21 मई 2023 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
19 मई 2023 को भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
18 मई 2023 को बांद्रा टर्मिनस-जयपुर विकली स्पेशल ट्रेन को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
19 मई 2023 को गांधी धाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
18, 19, 20 मई, 2023 को अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस ट्रेन को 35 मिनट के लिए रेगुलेट किया जायेगा।
18 और 20 मई 2023 को अजमेर-दादर एक्सप्रेस को 20 मिनट तथा 21 मई, 2023 के दिन इसी ट्रेन को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
21 मई 2023 की ट्रेन विरार-वलसाड को विरार एवं वनगांव के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। यह ट्रेन वनगांव एवं वलसाड के बीच चलेगी।
21 मई 2023 की ट्रेन सूरत-विरार एक्सप्रेस को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन वानगांव एवं विरार के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
21 मई 2023 की ट्रेन डोंबिवली-बोईसर मेमू को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन पालघर एवं बोईसर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
21 मई 2023 की ट्रेन 01337 बोईसर-वसई रोड मेमू ट्रेन बोईसर एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। यह ट्रेन पालघर एवं वसई रोड के बीच चलेगी।
0 comments:
Post a Comment