यात्रीगण कृपा ध्यान दें, गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत से चलने वाली कई ट्रेनें होगी प्रभावित

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ओवरहेड लाइन की शिफ्टिंग/संशोधन काम को ध्यान में रखते हुए 18 मई से 21 मई तक गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले अपने ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।

इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित। 

19 मई 2023 को बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस को एक घंटा रेगुलेट किया जाएगा। 

21 मई 2023 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 

19 मई 2023 को भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 

18 मई 2023 को  बांद्रा टर्मिनस-जयपुर विकली स्पेशल ट्रेन को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 

19 मई 2023 को गांधी धाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 

18, 19, 20 मई, 2023 को अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस ट्रेन को 35 मिनट के लिए रेगुलेट किया जायेगा।

18 और 20 मई 2023 को अजमेर-दादर एक्सप्रेस को 20 मिनट तथा 21 मई, 2023 के दिन इसी ट्रेन को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 

21 मई 2023 की ट्रेन विरार-वलसाड को विरार एवं वनगांव के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। यह ट्रेन वनगांव एवं वलसाड के बीच चलेगी। 

21 मई 2023 की ट्रेन सूरत-विरार एक्सप्रेस को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन वानगांव एवं विरार के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 

21 मई 2023 की ट्रेन डोंबिवली-बोईसर मेमू को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन पालघर एवं बोईसर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 

21 मई 2023 की ट्रेन 01337 बोईसर-वसई रोड मेमू ट्रेन बोईसर एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। यह ट्रेन पालघर एवं वसई रोड के बीच चलेगी। 

0 comments:

Post a Comment