खबर के अनुसार आम, लीची, अमरूद आदि की खेती के लिए किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। यानि की प्रति हेक्टेयर तय लागत 60 हजार रुपये पर किसानों को 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा। किसान चाहें तो इसका लाभ उठा सकते हैं।
वहीं फूलों की खेती के लिए भी किसानों को 70 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा। यानि की प्रति हेक्टेयर की 40 हजार रुपये लागत पर 28 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर सरकार देगी। पहले किसानों को फूल की खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिलता था।
इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ।
बिहार के भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, अरवल, जहानाबाद, नवादा, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, सीतामढ़ी, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सुपौल और सिवान जिले के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट विजिट करें।
0 comments:
Post a Comment