बता दें की इन सड़कों के चौड़ीकरण होने से भोजपुर-दरभंगा-रोहतास-नवादा-छपरा समेत कई जिलों के लोगों को सीधा फायदा होगा। इससे इन जिलों के लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को आने-जानें में किसी तरह के जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा।
खबर के अनुसार पथ निर्माण विभाग ने साल 2024 तक बिहार में करीब 110.55 किमी लंबाई में चार सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया है। इन सभी सड़कों को चौड़ा करने की अनुमानित लागत करीब 464 करोड़ 58 लाख रुपये है।
नवादा के मंझवे - गोविंदपुर एसएच-103, करीब 44 किमी लंबाई में चौड़ी होगी।
दरभंगा के तारसराय - मुरियां - रैयाम सड़क, करीब 12.80 किमी लंबाई में चौड़ी होगी।
रोहतास के अकबरपुर से अधौरा तक 32.75 किलोमीटर लंबाई में सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा।
आरा एनएच- 30 से छपरा एनएच- 91 वाया बबूरा डोरीगंज रोड, करीब 21 किमी लंबाई में होगी चौड़ी की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment