खबर के अनुसार अगले तीन दिनों तक मानसून का प्रभाव पटना समेत पूरे बिहार में बना रहेगा। इससे राज्य में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बिजली चमकने की संभावना हैं। वहीं कुछ जिलों में माध्यम स्तर और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती हैं।
बता दें की रविवार को पटना व इसके आसपास इलाकों में सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए हैं। कुछ जिलों में बादलों का आना-जाना शुरू हो गया हैं। अगले 24 घंटे के अंदर तराई के जिलों में कहीं- कहीं मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
वहीं अन्य सभी जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। कुछ स्थान पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकले। साथ ही साथ हरे पेड़-पौधें और बिजली की खम्भे से दूर रहें।
0 comments:
Post a Comment