यूपी में सरसो तेल और रिफाइन के दाम में 35% तक वृद्धि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महंगाई ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है, खासकर खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने बजट को और तंग कर दिया है। जैसे-जैसे महंगाई का असर बढ़ रहा है, रोजमर्रा के सामान की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। सरसों का तेल, आटा, रिफाइंड ऑइल, वनस्पति घी, मखाने और मसाले सभी के दाम बढ़ गए हैं।

खबर के अनुसार सरसों के तेल की कीमतें अप्रैल से अब तक करीब 20 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं, जबकि आटा 9 फीसदी महंगा हुआ है। रिफाइंड ऑइल और वनस्पति घी के दाम तो 25 से 35 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। इस साल मसालों के दाम भी डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं।

बता दें की अप्रैल तक पैक्ड सरसों का तेल 120 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 143 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। इसी तरह, वनस्पति घी का दाम 110 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 148 रुपये प्रति किलो हो गया है। इस महंगाई से आम जनता के जीवन पर भारी असर पड़ रहा है, और विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग की स्थिति कठिन हो गई है।

लखनऊ में आटा/10 किलो (ब्रैंडेड) अप्रैल महीने में 390 का था, जो नवंबर में बढ़कर 420 का हो गया हैं। जबकि अप्रैल महीने में रिफाइंड ऑइल/लीटर (ब्रैंडेड) की कीमत 115 था, जो नवंबर में बढ़कर 143 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया हैं। पिछले आठ माह में कई मसालों के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं।

0 comments:

Post a Comment