खबर के अनुसार यह कदम राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर होने वाले मरीजों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे वे बिना किसी वित्तीय दबाव के ऑपरेशन करवा सकेंगे।
बता दें की यह पहल गरीब और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी, जिनके पास महंगे इलाज का खर्च उठाने की क्षमता नहीं होती। वो लोग अब अपने आयुष्मान कार्ड की मदद से निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा सकेंगे।
ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड: आधिकारिक वेबसाइट: https://pmjay.gov.in/ पर जा कर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कर सकते हैं। वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए "अंतिम लाभार्थी सूची" (Beneficiary List) चेक कर सकते हैं, ताकि आपको पता चल सके कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
0 comments:
Post a Comment