यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बिजली उपभोक्ता विद्युत भार बढ़ाने के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन दे सकते हैं। अब उपभोक्ता बिना किसी कार्यालय या अधिकारी के पास गए, सीधे अपनी सुविधा अनुसार अपने विद्युत कनेक्शन का भार बढ़ा सकते हैं। 

खबर के अनुसार इस सुविधा का उद्देश्य उपभोक्ताओं का समय बचाना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। अगर उत्तर प्रदेश के किसी भी बिजली उपभोक्ता को 20 किलोवाट तक विद्युत भार बढ़वाना है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं।

बता दें की उपभोक्ता UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उपभोक्ता का विद्युत भार बढ़ा दिया जाएगा और वे घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

दरअसल यह सुविधा उपभोक्ताओं को अधिक आसानी से और बिना किसी भौतिक कार्यालय में जाए प्राप्त कर सकते है, जिससे उनके लिए यह प्रक्रिया और भी सुगम हो गई है। अब यूपी में उपभोक्ताओं को अपने विद्युत कनेक्शन का भार बढ़ाने के लिए किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं हैं। 

0 comments:

Post a Comment