मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का पूर्वानुमान है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलेगा। यूपी के आगरा, मथुरा, मेरठ, बरेली, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बनारस समेत अन्य प्रमुख शहरों में कोहरे की चपेट में आने की संभावना है।
बता दें की पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के मौसम में और भी बदलाव आ सकते हैं। हिमालय के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बरसात होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। इसका प्रभाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा देखा जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 22 नवंबर तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। यह गिरता हुआ तापमान और घना कोहरा मिलकर स्माग (धुंआधार धुंआ) का कारण बन सकते हैं, जो वायु प्रदूषण को और बढ़ा सकता है। वहीं ठंड भी बढ़ सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment