यूपी में अब अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन, शासन ने दी मंजूरी

वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 13 प्रमुख रूटों पर बिजली की लाइनों को भूमिगत (अंडरग्राउंड) करने के लिए परियोजना की मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बिजली सप्लाई में सुधार लाना और विभिन्न समस्याओं जैसे अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की स्थिति को दूर करना है। इस परियोजना का खर्च लगभग 513 करोड़ रुपये होगा और इसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।

बता दें की इस कार्य के तहत, वाराणसी के प्रमुख इलाकों जैसे विश्वनाथ मंदिर, बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), सारनाथ, टीएफसी, गोदौलिया और रामनगर जैसे स्थानों पर बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। इससे इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को बेहतर सेवा मिलेगी।

इन इलाकों में अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन। 

टीएफसी से रिंग रोड, मुनारी रिंग रोड से सारनाथ, 

ताज होटल, छावनी क्षेत्र, एमएम रोड-वीआइपी रोड, 

गोदौलिया से विश्वेश्वरगंज, रामनगर किला से पंचवटी, 

मंडुवाडीह, विश्वनाथ मंदिर, बीएलडब्ल्यू से बीएचयू क्षेत्र,

आशापुर से पुराना पुल, नमो घाट क्षेत्र, चौकाघाट से नमो घाट, 

साजन तिराहा से रुद्राक्ष, नाटी ईमली-संपूर्णानंद, रथयात्रा, महमूरगंज, 

0 comments:

Post a Comment