पश्चिम यूपी के 14 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

लखनऊ — पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस बदलाव की मुख्य वजह ईरान से आया पश्चिमी विक्षोभ है, जिसकी तीव्रता आज भी देखने को मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि आज दोपहर बाद यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश से विदा ले लेगा। इसके बाद प्रदेश में तापमान में तेजी से इजाफा देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। खुले स्थानों में जाने से बचने और खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। किसान भाइयों को भी फसलों की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने की हिदायत दी गई है।

बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी सलाह दी है कि इस समय मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।

इन 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत

मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा

मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल

0 comments:

Post a Comment