SSC 1340 JE Online Form 2025: 21 तक करें आवेदन

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 में जूनियर इंजीनियर (JE) के कुल 1340 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है और वे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण और वेतनमान

इस भर्ती के तहत ग्रुप 'B' (नॉन-गैजेटेड), नॉन-मिनिस्ट्रियल श्रेणी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों का वेतनमान सातवें वेतन आयोग के लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 तक निर्धारित है।

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 27 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है। विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी, जो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- निर्धारित किया गया हैं, एससी / एसटी / दिव्यांग / महिला उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन केवल SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

0 comments:

Post a Comment