डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके हाथ में पैसा नहीं रुकता हैं। जिसके कारण उन्हें कभी कभी आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के द्वारा जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जिस काम को करने से हाथ में पैसा रुकने लगेगा तथा आपको जीवन में लाभ ही लाभ होगा। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों ने नाम पुकारने पर मां लक्ष्मी भक्तों के पास चली आती हैं और मनचाहा वरदान दे जाती हैं। ज्योतिषी तो यहां तक कहते हैं कि अगर अचानक रुपये पैसे की तंगी हो जाए तो मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम पुकारने से पैसों की तंगी खत्म हो जाती है। इससे इंसान को जीवन के हर कार्य में लाभ ही लाभ होता हैं।
मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम:
ऊं देवसखाय नम:, ॐ चिक्लीताय नम:, ॐ आनन्दाय नम:
ॐ कर्दमाय नम:, ॐ श्रीप्रदाय नम:, ॐ जातवेदाय नम:
ॐ अनुरागाय नम:, ऊं सम्वादाय नम:, ॐ विजयाय नम:,
ॐ मदाय नम:, ॐ वल्लभाय नम:, ॐ हर्षाय नम:,
ॐ बलाय नम:, ॐ तेजसे नम:, ॐ दमकाय नम,
ॐ सलिलाय नम:, ॐ गुग्गुलाय नम:, ॐ कुरूण्टकाय नम:
0 comments:
Post a Comment