लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। मई महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर युवाओं को सीधे इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 6,000 रुपये से लेकर 24,000 रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी ऑफर की जा रही है।
वाराणसी: 3 मई को रोजगार मेला
वाराणसी में 3 मई को ‘खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज, चॉदपुर मुस्तफाबाद बलुआ रोड’ पर रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस मेले में 3465 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों में लोन ऑफिसर, होटल मैनेजमेंट स्टाफ, सुपरवाइजर, ऑफिस असिस्टेंट और हेल्पर शामिल हैं। चयनित युवाओं को 12,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
अलीगढ़: 3 मई को युवाओं के लिए अवसर
अलीगढ़ में भी 3 मई को एसएसएलडी वार्णोय, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एटा रोड पर जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। 18 से 30 वर्ष तक के युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
आगरा: 5 मई को निशुल्क रोजगार मेला
आगरा में 5 मई को क्षेत्रीय कार्यालय, ऑफिसर साई का टकिया, एम.जी. रोड पर जॉब फेयर होगा। युवाओं को इसमें बिल्कुल निशुल्क भाग लेने की अनुमति है। उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तक रखी गई है और वेतन 6,000 से 14,000 रुपये तक तय किया गया है।
प्रयागराज: 6 मई को सेल्स और मार्केटिंग पदों पर भर्तियां
प्रयागराज में 6 मई को होने वाले रोजगार मेले में सेल्स ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्तियां होंगी। सैलरी 15,500 रुपये प्रतिमाह तक निर्धारित है।
मऊ और भदोही: 7 और 8 मई को रोजगार मेले
मऊ में 7 मई को सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई कैंपस, सहादतपुरा में मेला लगेगा, वहीं 8 मई को भदोही के ज्ञानपुर जिला रोजगार कार्यालय में आयोजन होगा। यहां रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑन स्पॉट दी जाएगी।
जौनपुर: 9 मई को 457 वैकेंसी
जौनपुर में 9 मई को रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिद्दीकपुर में किया जाएगा। इसमें 457 पद भरे जाएंगे जिनमें उत्कर्ष बैंक, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन, अप्रेंटिस, और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव शामिल हैं। सैलरी 10,000 से 17,700 रुपये के बीच होगी।
सुल्तानपुर और मऊ: 13 और 14 मई को अवसर
सुल्तानपुर में 13 मई को आईटीआई पयागीपुर में रोजगार मेला लगेगा। फ्रेशर्स भी भाग ले सकते हैं। उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है। 14 मई को एक बार फिर मऊ में मेला होगा, जिसमें 150 पदों पर भर्ती की जाएगी और सैलरी 24,000 रुपये तक दी जा सकती है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट या रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा मौजूद रहेगी।