न्यूज डेस्क: होली पर घर जानें की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। क्यों की फरवरी महीने में रेलवे कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा हैं। कोरोना के कारण इन ट्रेनों का परिचालन बंद था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
32 ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू।
ट्रेन संख्या 03023, हावड़ा - गया स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03024, गया - हावड़ा स्पेशल तीन फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03001, हावड़ा-सिउड़ी स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03002, सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03509, आसनसोल-गोंडा स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03510, गोंडा - आसनसोल स्पेशल तीन फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03401, भागलपुर- दानापुर स्पेशल दो फरवरी चलेगी।
ट्रेन संख्या 03402, दानापुर-भागलपुर स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03419, भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03420, मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03506, आसनसोल-दीघा स्पेशल सात फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03505, दीघा-आसनसोल स्पेशल सात फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03418, मालदा टाउन- दीघा स्पेशल चार फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03417, दीघा- मालदा टाउन स्पेशल चार फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03415, मालदा टाउन - पटना स्पेशल तीन फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03416, पटना - मालदा टाउन स्पेशल चार फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03425, मालदा टाउन- सूरत स्पेशल छह फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03426, सूरत - मालदा टाउन स्पेशल आठ फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03512, आसनसोल-टाटानगर स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03511, टाटानगर-आसनसोल स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03502, आसनसोल-हल्दिया स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03501, हल्दिया-आसनसोल स्पेशल दो फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03507, आसनसोल - गोरखपुर स्पेशल पांच फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03508, गोरखपुर- आसनसोल स्पेशल छह फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 02315, कोलकाता - उदयपुर सिटी स्पेशल चार फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 02316, उदयपुर सिटी- कोलकाता स्पेशल आठ फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03165, कोलकाता - सीतामढ़ी स्पेशल छह फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 03166, सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल सात फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 02361, आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल सात फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 02362, सीएसटी मुंबई- आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 02335, भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल दो फरवरी चलेगी।
ट्रेन संख्या 02336, लोकमान्य तिलक (टी) - भागलपुर स्पेशल चार फरवरी से चलेगी।
अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रेन का स्टॉपेज तथा किस दिन चलेगी या किस दिन नहीं चलेगी। इसकी पूरी जानकारी IRCTC की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।