Oppo R15 की डिज़ाइन iPhone X जैसा, जानिए इस फोन में और क्या क्या फीचर्स हैं

पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने बाला Oppo कंपनी का न्यू स्मार्टफोन Oppo R15 की डिज़ाइन लिक हो चुका है। इसकी डिज़ाइन iPhone X जैसा दिख रहा हैं। जिससे पूरी दुनिया में Oppo R15 मोबाइल फ़ोन की चर्चा जोरों से हो रही हैं। लेकिन अभी Oppo ने आधिकारिक रूप से ऐसी कोई घोषणा नहीं किया हैं। आज इसी संदर्भ में जानेंगे की Oppo R15 मोबाइल कैसा हैं। क्या इसका डिज़ाइन iPhone X जैसा हैं। इस फोन और क्या क्या फीचर्स हैं।
लिक हुए फ़ोन के आधार पर Oppo R15 की डिज़ाइन iPhone X जैसा हैं। दिखने में यह मोबाइल बहुत खूबसूरत और आकर्षक दिख रहा हैं। लेकिन अभी Oppo ने इसके बारे में कोई सूचना जारी नहीं किया हैं एक अनुमान के अनुसार इस मोबाइल फ़ोन की कीमत 35000 रूपये के आस पास बताई जा रही हैं।
Oppo R15 मोबाइल फ़ोन में 16MP+20 MP Dual lens Primary Camera और 20 MP Front Camera है जो काफी शानदार हैं। साथ ही साथ इस फ़ोन का Display 5.7 inches का हैं। यह फोन जितना जितने में अच्छा लग रहा। उससे भी अच्छा इसके फ़ीचर हैं।
Oppo के इस Oppo R15 मोबाइल फ़ोन में 4GB का RAM और Storage 64GB का हैं। इस मोबाइल फ़ोन में Li-Ion 3000 mAh की battery है जो की काफी शानदार हैं। साथ ही साथ इस मोबाइल फ़ोन में Octa Core Processor दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment