इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश

डेस्क: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती और एन्जॉय करते हैं तथा एक दूसरे को शुभकामना देते हैं ताकि उनकी दोस्ती हमेशा बनी रहे। इस साल दोस्ती का ये त्योहार 4 अगस्त को मनाया जायेगा। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे शुभकामना संदेश के बारे में जो शुभकामना संदेश आप फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। इससे आपके दोस्ती में मिठास बनी रहेगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से की इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश। 
फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश

1 .खामोशियों में आवाज है हमारी दोस्ती,
रिश्तों का ताज हैं हमारी दोस्ती, 
जब तक जिंदा हैं रहेंगे साथ, 
एक दूसरे की पहचान है हमारी दोस्ती। 

2 .खुदा से पहली बार मुझे ये सौगात मिला,
ये दोस्त जब मुझे तेरी दोस्ती का साथ मिला,
हर मोड़ पर रहते हो साथ मेरे,
लगता है अच्छे कर्मों का मुझे फल मिला। 

3 .प्यार करने वाले को लोग दीवाना कहते है,
जो नशा दे उसे मैखाना कहते हैं। 
हमारी दोस्ती से जलते है जवाने वाले। 
हमें देख लोग कृष्ण और सुदामा कहते हैं। 

4 .दोस्ती खुदा की बनाई हुए सबसे अनमोल चीज होती हैं,
इसमें ना कोई सर्त होता हैं और ही झूठे बादे होते हैं।

0 comments:

Post a Comment