रिफाइंड और सरसों तेल 10 रुपये महंगा, जानें दिल्ली, मेरठ, आगरा, गुरुग्राम, लखनऊ का रेट?

न्यूज डेस्क: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर के देशों में महंगाई आसमान छू रही हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ खाने-पीने की चीजें भी लगातार महंगी हो रही हैं। इसका सीधा असर आम आदमी के दैनिक जीवन पर पड़ रहा हैं।

खबर के अनुसार बीते एक हफ्ते में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सरसों तेल से लेकर रिफाइंड की कीमतों में 10 रुपये तक की तेजी आई है। दुकानदारों की मानें तो देशभर में सरसों तेल समेत अन्य तेलों की कीमतों में लगातार उछाल आया है।

जानकारों की मानें तो इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के निर्यात पर रोक लगा दी है। भारत अपनी जरूरतों का करीब 60 फीसदी पॉम ऑयल अकेले इंडोनेशिया से खरीदता है। वही भारत सबसे ज्यादा सनफ्लावर ऑयल यूक्रेन से खरीदता हैं। 

बता दें की पॉम ऑयल और सनफ्लावर ऑयल की कीमतें बढ़ने से लोग अन्य तेल को खरीद रहे हैं। जिसके कारण अन्य सभी प्रकार के खाद्य तेल के दाम बढ़ रहे हैं। अन्य तेल की खरीदारी बढ़ने पर उनकी कीमतों पर भी असर पड़ रहा हैं।

रिफाइंड और सरसों तेल 10 रुपये महंगा, जानें दिल्ली, मेरठ, आगरा, गुरुग्राम, लखनऊ का रेट?

दिल्ली में सरसों तेल 175-195 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड 130- 165 रुपये लीटर। 

मेरठ में सरसों तेल 167-180 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड 110- 160 रुपये लीटर।

आगरा में सरसों तेल 169-185 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड 110- 160 रुपये लीटर।

गुरुग्राम में सरसों तेल 170-195 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड 120- 165 रुपये लीटर।

लखनऊ में सरसों तेल 169-185 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड 110- 165 रुपये लीटर।

0 comments:

Post a Comment