पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों के लिए 2100 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों के लिए 2100 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का नाम :   पदों की संख्या : 

सचिवालय सहायक: कुल 1360 पद।

योजना सहायक : कुल 125 पद। 

मलेरिया निरीक्षक: कुल 74 पद।

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी : कुल 02 पद।

ऑडिटर: कुल 626 पद। 

योग्यता : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक होनी चाहिए।

आयु सीमा :अनारक्षित (पुरुष)  के लिए अधिकतम 37  वर्ष, अनारक्षित (महिला)  के लिए 40 वर्ष, अनसूचित जनजाति (पुरुष /महिला ) के लिए 42 वर्ष, अनुसूचित जाति (पुरुष /महिला ) के लिए 42 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष /महिला )  के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग (पुरुष /महिला ) के लिए 40 वर्ष निर्धारित हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 मई 2022 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट : https://www.onlinebssc.com/bscgracom22/

नौकरी करने का स्थान : बिहार।

0 comments:

Post a Comment