खबर के अनुसार सरकार आयुष्मान योजना में जांच के लिए बजट बढ़ाने जा रही है। उत्तर प्रदेश के लोग अब अपने आयुष्मान कार्ड से एमआरआई और पीएटी स्कैन समेत कई महंगे टेस्ट भी फ्री में करा सकेंगे। जल्द ही नई व्यवस्था शुरू होगी।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में करीब छह करोड़ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं। सरकार इन लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा देती हैं। अब ये लोग अपने कार्ड से मुफ्त टेस्ट की भी सुविधा प्राप्त कर सकेंगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारकों के सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया हैं। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। दरअसल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने पर 40 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार को देना होगा।

0 comments:
Post a Comment