दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, भोवाली में स्थिति एयर फोर्स स्टेशन पर भर्तियां

न्यूज डेस्क: दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, भोवाली में स्थिति एयर फोर्स स्टेशन पर भर्तियां चल रही हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं वो आप जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें। क्यों की 26 अप्रैल 2022 को आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आपको बता दें कि वायु सेना द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बरेली, गोरखपुर और उत्तराखण्ड के भोवाली में स्थिति एयर फोर्स स्टेशन/यूनिट में ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं-12वीं पास निर्धारित किया गया हैं।

उम्मीदवारों की आयु सीमा : भारतीय वायु सेना के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन : आपको बता दें की भारतीय वायु सेना के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम और शारीरिक योग्यता के अनुसार होगा।

ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवारों को ऑफलाइन के द्वारा अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन में दिए गए पते पर जमा कराना होगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप नोटिश देखें। 

दिल्ली के लिए नोटिश लिंक : http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_36_2122b.pdf

बरेली, गोरखपुर, भोवाली के लिए नोटिश लिंक :

http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_35_2122b.pdf

0 comments:

Post a Comment