खबर के अनुसार प्रदेश में जमीन से संबंधित विवाद को खत्म करने के लिए सरकार जमीनों की पैमाइश अब इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस) से कराएगी। इसको लेकर राज्य के सभी तहसीलों में पांच-पांच मशीनों की खरीद की जाएगी।
बता दें की राजस्व विभाग पहले चरण में प्रत्येक तहसील में पांच-पांच इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस) की खरीद करेगी। प्रदेश में मौजूदा समय 350 तहसीलें हैं, इसके हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में कुल 1750 मशीनें खरीदी जाएंगी।
इन मशीनों की सहायता से किसी भी जमीन को मिनटों में माप लिया जायेगा। ईटीएस मशीन को जमीन के एक किनारे पर रखा जाएगा और दूसरे किनारे पर इसका प्रिज्म रखा जाएगा। इसके बाद तुरंत जमीन की मापी हो जाएगी। इसके लिए लेखपालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस व्यवस्था से जमीन मापी में किसी तरह की धांधली नहीं होगी और अमीनों की मनमानी भी खत्म हो जाएगी।
.png)
0 comments:
Post a Comment