दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जमीन खरीद के दौरान जांच लें ये कागजात


न्यूज डेस्क: अगर आप दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जमीन-प्लॉट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने निवेश और साफ-सुथरा प्रॉपर्टी टाइटल सुनिश्चित करने के लिए जमीन की जांच-पड़ताल आवश्य करें। क्यों की इन शहरों में जमीन फर्जीवाड़े करने वाले लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही हैं। इसलिए आप जमीन की खरीदारी सोच-समझ के करें।

दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जमीन खरीद के दौरान जांच लें ये कागजात?

1 .इन शहरों में जमीन खरीदते समय आप सबसे पहले प्रॉपर्टी टाइटल के दस्तावेज, उत्तराधिकार सर्टिफिकेट, बिक्रीनामा, गिफ्ट डीड, वसीयत, बंटवारानामा इत्यादि की जांच कर लें।

2 .इन दस्तावेजों के जांच के दौरान आप इस बात का ध्यान रखें की सभी टाइटल दस्तावेजों पर स्टैंप लगी होनी चाहिए और ये सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में पंजीकृत होने चाहिेए।

3 .व्यक्तिगत मामले में विक्रेता की निवास स्थिति और उसकी राष्ट्रीयता आवश्य मालूम करें। साथ ही बिक्री के लिए सरकारी अधिकारियों से सहमति होना ज़रूरी हैं। 

4 .विक्रेता एक कंपनी, ट्रस्ट, पार्टनरशिप फर्म, सोसाइटी इत्यादि है तो संपत्ति के स्वामित्व और ट्रांसफर की क्षमता की पुष्टि करने के लिए दस्तावेज की मांग करें। 

5 .दस्तावेजों के सत्यापन के बाद जमीन की मापी कराये और फिर पैसा देने से पहले जमीन-प्लॉट का एग्रीमेंट आवश्य कराये। 

6 .जमीन खरीद के दौरान पैसों की लेन-देन हमेसा ऑनलाइन ट्रांसफर या चेक के द्वारा ही करें।

0 comments:

Post a Comment