लखनऊ के स्कूल में पहुंचा कोरोना, दो दिन तक स्कूल बंद

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद, नोएडा के बाद लखनऊ के स्कूल में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया हैं। जिससे यूपी सरकार की परेशानियां बढ़ने लगी हैं।

खबर के अनुसार लखनऊ के लॉ-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गई हैं। जिसके कारण स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया हैं। साथ ही साथ दोनों दिन नगर निगम की टीम विद्यालय में सैनिटाइजेशन करेगी। 

बता दें की लॉ-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में कक्षा दो और छह की एक-एक छात्रा कोरोना संक्रमित हुई है। जिसके कारण 25 और 26 अप्रैल को स्कूल का संचालन नहीं किया जायेगा। वहीं 27 अप्रैल से विद्यालय अपने नियमित समय पर खुलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में कोरोना की एंट्री होने से योगी सरकार अलर्ट हो गई हैं तथा सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाईन के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ स्कूल में सभी कर्मचारी, टीचर, बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment