भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में घर बैठे निकालें जमीन के पेपर, जानिए

न्यूज डेस्क:  मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में रहने वाले लोग घर बैठे जमीन के पेपर निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश की सरकार ने जमीन से संबंधित कई तरह के कागजातों को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं। 

खबर के अनुसार मध्य प्रदेश के किसी भी शहर या गांव में अगर आपको जमीन के पेपर की जरूरत हैं तो अब आपको कहीं भी जानें की जरुरत नहीं हैं। अब आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन के इन पेपरों को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें की नई व्यवस्था के तहत प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने खेत, प्लाट या ज़मीन का भूलेख विवरण, खसरा, B1 खसरा खतौनी नाम अनुसार देख सकते हैं। साथ ही साथ इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल सकता हैं।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में घर बैठे निकालें जमीन के पेपर, जानिए?

* जमीन का पेपर निकालने के लिए आप वेबसाइट landrecords.mp.gov.in को गूगल में सर्च करें। 

* इस वेबसाइट के होम पेज पर जानें के बाद आपको मध्य प्रदेश का एक नक्शा दिखाई देगा।

* मध्य प्रदेश के इस नक्शा में से आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें। 

* अब सेलेक्ट किये हुए जिले के अंतर्गत आने वाले सभी तहसील की लिस्ट आएगा। इसमें से अपना तहसील सेलेक्ट करें। 

* अब सलेक्ट किये गए तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट आएगा। उसमे आप अपने गांव का नाम सलेक्ट करें। 

* अब आप खसरा/नक्शा विकल्प को चुनें और जमीन का पेपर डाउनलोड कर करें। इसके बाद आप इसे प्रिंट निकाल लें।

0 comments:

Post a Comment