चेन्नई : मद्रास हाईकोर्ट में 2329 पदों पर निकली भर्ती

चेन्नई : मद्रास हाईकोर्ट में 2329 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम : Office Assistant, Examiner, Reader, Bailiff, Process Server, Process Writer.

पदों की संख्या : कुल 2329 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार  10th Pass, 12th Pass, 8th आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मद्रास हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.mhc.tn.gov.in/recruitment/notification_dist

वेतनमान : 15700-19500/-.प्रतिमाह। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 27 मई 2024 

0 comments:

Post a Comment