केंद्र सरकार के 2 बड़े ऐलान: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को दोहरी खुशी देने का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी के साथ-साथ उत्पादकता से जुड़ा बोनस (Productivity Linked Bonus) देने की भी घोषणा की है। यह फैसला खासतौर पर ग्रुप C और गैर-राजपत्रित ग्रुप B के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है।

पहला तोहफा: DA में इजाफा

सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे अब कुल DA बढ़कर 58% हो गया है। यह फैसला कर्मचारियों के वेतन पर सीधा असर डालेगा और उन्हें हर महीने अधिक पैसा मिलेगा।

दूसरा तोहफा: 6,908 रुपये का बोनस

इसके बाद सरकार ने 30 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस देने की घोषणा की है, जिसकी अधिकतम राशि 6,908 रुपये तय की गई है। यह बोनस उन कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने 2025 तक कम से कम 6 महीने की निरंतर सेवा दी हो। अगर किसी कर्मचारी ने पूरा साल सेवा नहीं दी है, तो उसे प्रो-राटा (pro-rata) आधार पर बोनस मिलेगा। यानी, जितने महीने नौकरी की है, उसी अनुपात में बोनस मिलेगा।

किन्हें मिलेगा बोनस का पूरा लाभ?

केंद्र सरकार के ग्रुप C और गैर-राजपत्रित ग्रुप B कर्मचारी, सीएपीएफ (अर्धसैनिक बल) और सशस्त्र बलों के जवान, वे कर्मचारी जो केंद्र सरकार के पे-स्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं और अन्य प्रकार का बोनस ले रहे हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने साफ किया है कि इस लाभ से हजारों सुरक्षाबलों और सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर

3 प्रतिशत DA बढ़ोतरी से और बोनस की घोषणा के बाद, यह दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों के लिए और खास बन गई है। इससे न केवल आर्थिक मदद मिलेगी बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा।

0 comments:

Post a Comment