लखनऊ, गोरखपुर, इटावा, आगरा समेत सभी शहरों में 24 घंटे मिलेगी बिजली

न्यूज डेस्क; उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, इटावा, आगरा समेत सभी शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसको लेकर बिजली विभाग के द्वारा तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार प्रदूषण को कुछ हद तक नियंत्रित करने के लिए एक लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। साथ ही साथ डीजल जनरेटर को इन सभी शहरों से हटाया जायेगा और इसके जगह पर रिन्यूएबल बैटरी बैकअप की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें की इस संबंध में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। अब उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस संबंध में अब रेगुलेशन बनाने जा रहा हैं। बहुत जल्द ये नई व्यवस्था राज्य के सभी शहरों में लागू की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक लाख या उससे अधिक आबादी वाले शहरों-महानगरों में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में तीन मिनट से ज्यादा की ट्रिपिंग नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment