लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा में तेजी से फैल रहा कोरोना, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के नोएडा यानि की गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 126 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि गाजियाबाद में 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। वहीं लखनऊ में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 226 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1122 हो गई हैं। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 146 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ लखनऊ समेत एनसीआर के जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं तथा अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment