आपको बता दें की इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया हैं। अगर आप यूपी के पालीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेकर डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप फटाफट आवेदन करें।
किस कॉलेज में कितने सीट।
पीएमवी पालीटेक्निक मथुरा- 43
आरबी पालीटेक्निक आगरा- 14
देवनगरी पालीटेक्निक मेरठ- 45
डीजी पालीटेक्निक बड़ौत- 31
हंडिया पालीटेक्निक हंडिया- 36
आइईआरटी इलाहाबाद- 239
टाउन पालीटेक्निक बलिया- 25
चंदौली पालीटेक्निक चंदौली- 41
एमजी पालीटेक्निक हाथरस- 60
लखनऊ पॉलिटेक्निक लखनऊ- 46
हीवेट पालीटेक्निक लखनऊ- 53
एडीकेएम पालीटेक्निक मथुरा- 43
फिरोज गांधी पालीटेक्निक रायबरेली- 26
गांधी पालीटेक्निक मुजफ्फरनगर- 49
आरडीआरडी पॉलीटेक्निक कानपुर- 16
जेएल नेहरू पॉलीटेक्निक महमूदाबाद- 43
ऐसे करें आवेदन : यूपी पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए युक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल।
संयुक्त पलीटेक्निक परीक्षा की तिथि : 6 से 12 जून संभावित।

0 comments:
Post a Comment