खबर के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को अब आधार लिंक होने पर ही पेंशन का भुकतान किया जायेगा। ऐसे में सभी लाभार्थियों को न सिर्फ वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर आधार को अपलोड करना होगा, बल्कि पेंशन वाले खाते को संबंधित बैंक में जाकर उसे आधार से लिंक कराना होगा।
बता दें की उत्तर प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी तरीकों से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अब इन्हे आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया हैं। आधार लिंक होने पर ही इन्हे पेंशन का लाभ मिलेगा।
अगर आप वृद्धावस्था पेंशन योजना के पात्र हैं तो आप नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर वृद्धा पेंशन को आधार कार्ड से लिंक करा लें। आधार लिंक होने के बाद सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपये पेंशन के रूप में आपको दिया जायेगा।

0 comments:
Post a Comment