रांची, दुमका, धनबाद, पलामू, देवघर में घर बैठे निकालें जमीन का नया रसीद

न्यूज डेस्क: झारखंड के रांची, दुमका, धनबाद, पलामू, देवघर समेत सभी जिलों में रहने वाले लोग घर बैठे जमीन का नया रसीद निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के लगान जमा करने और नया रसीद निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। अब आप घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा जमीन का रसीद निकाल सकते हैं।

रांची, दुमका, धनबाद, पलामू, देवघर में घर बैठे निकालें जमीन का नया रसीद?

स्टेप-1 .सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhulagan.jharkhand.gov.in/ को गूगल में सर्च करें। 

स्टेप-2 .वेबसाइट के होम पेज पर आपको बकाया देखे के आप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप-3. अब आपके सामने राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड की वेबसाइट खुल जायेगा। 

स्टेप-4 .इसके बाद आपको खोजें बटन पर क्लीक करें और जमीन का विवरण अंकित करें। 

स्टेप-5 .अब आपके सामने उस प्लाट का विवरण, लगान विवरण दिखाई देगा। 

स्टेप-6 .अब आप देख सकते हैं लगान पहले जमा हुआ है और कितना लगान बकाया है। 

स्टेप-7 .अब आपको सबसे निचे जान है और I agree Terms & Conditions पर टिक कर भुगतान करें पर क्लिक करना है. 

स्टेप-8 .ऑनलाइन के द्वारा लगान की राशि जमा करनी हैं। लगान जमा होने के बाद आप जमीन का नया रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment