रांची, दुमका, धनबाद, पलामू, देवघर में घर बैठे निकालें जमीन का नया रसीद?
स्टेप-1 .सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhulagan.jharkhand.gov.in/ को गूगल में सर्च करें।
स्टेप-2 .वेबसाइट के होम पेज पर आपको बकाया देखे के आप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3. अब आपके सामने राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड की वेबसाइट खुल जायेगा।
स्टेप-4 .इसके बाद आपको खोजें बटन पर क्लीक करें और जमीन का विवरण अंकित करें।
स्टेप-5 .अब आपके सामने उस प्लाट का विवरण, लगान विवरण दिखाई देगा।
स्टेप-6 .अब आप देख सकते हैं लगान पहले जमा हुआ है और कितना लगान बकाया है।
स्टेप-7 .अब आपको सबसे निचे जान है और I agree Terms & Conditions पर टिक कर भुगतान करें पर क्लिक करना है.
स्टेप-8 .ऑनलाइन के द्वारा लगान की राशि जमा करनी हैं। लगान जमा होने के बाद आप जमीन का नया रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment